Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीATS Investigates Madrassas and Maktabs in District Local Tensions Rise

कैराना में मकतबों की जांच को पहुंची एटीएस

जिले में एटीएस ने मकतबों की जांच शुरू की है। मंगलवार को एटीएस की टीम ने कैराना में विभिन्न मकतबों का दौरा किया। टीम ने संचालकों से पंजीकरण और आय के स्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई। जिले में 247...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 30 Oct 2024 08:03 PM
share Share

जिले में एटीएस ने जिले में मकतबों की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को देवबंद से एटीएस की पांच सदस्यीय टीम ने कैराना में पहुंची। इस दौरान करीब आधा दर्जन मकतबों में पहुंकर जांच पड़ताल की। हालांकि, स्थानीय स्तर पर इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है। जिले में 247 मदररसे एवं मकतबों की संख्या 247 है। इनमें 191 मकतब है। मतकबों की जांच एटीएस कर रही है। इससे मकतब संचालकों में हड़कंप मचा है। देबवंद एटीएस से टीम मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे कैराना पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, टीम में पांच सदस्य शामिल थे। टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थित मकतबों (छोटे मदरसे) में पहुंचकर जांच की। टीम ने संचालकों से मकतबों के पंजीकरण और आय के स्रोत आदि के संबंध में जानकारी जुटाई गई। एक मकतब संचालक ने बताया कि उनके यहां टीम के दो सदस्य पहुंचे थे, जिन्होंने सर्वे का हवाला देते हुए मकतब में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या, पढ़ाने वालों की संख्या के बारे में जानकारी की। यह भी पूछा कि प्राइमरी शिक्षा भी दी जाती है या नहीं। बच्चों से फीस के बारे में भी पूछा गया। बाद में उनका नाम पता और मोबाइल नंबर नोट कर टीम चली गई। बताया जा रहा है कि टीम ने लगभग छह मकतबों की जांच इसी तरह से है। शाम के समय टीम वापस लौट गई। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी से इंकार किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्रेय रस्तौगी ने बताया कि मतकबों की जांच एटीएस कर रही है लेकिन टीम के पहुंचने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

जिले में 46 मदरसे मान्यता प्राप्त

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिाकरी मैत्रेय रस्तोगी ने बताया कि जिले में मदरसे एवं मकतब दोनों की संख्या 247 है। विभाग द्वारा जो सर्वे कराया गया था। इनमें मदरसों की संख्या 56 और 191 मकतब है। इनमें मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 46 है। अन्य गैर मान्यता प्राप्त है। उधर बताया जा रहा है कि लखनऊ एटीएस के आदेश पर जिलों में मकतबों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें