Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsArya Samaj Celebrates 150th Foundation Day with 31 Kundiya Yagna and Tribute to Martyrs

तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का 31 कुंडीय यज्ञ के साथ समापन

Shamli News - आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का समापन 31 कुंडीय यज्ञ के साथ हुआ। मुख्य अतिथि करणजीत सिंह संधू ने देश में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। कार्यक्रम में वैदिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का 31 कुंडीय यज्ञ के साथ समापन

आर्य समाज के 150में स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य समाज मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का 31 कुंडीय यज्ञ के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के भतीजे करणजीत सिंह संधू रहे। रविवार को आर्य सम्मेलन के अंतिम दिन 31 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज के पुरोहित आदित्य आचार्य ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद आदि जगत के अंतरराष्ट्रीय भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने अपने भजन ऋषि ने जलाई है ज्योति से ज्योति जहां में सदैव हूं जलती रहेगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप है मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। वैदिक विद्वान अंतर्राष्ट्रीय उपदेश स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा की स्वामी दयानंद हिंदुत्व की रक्षा करने वाले ऋषि थे। हिंदू धर्म के लोग जो अपने धर्म ग्रंथो को नहीं पढ़ते सत्संग नहीं आसानी से दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं। देश में व्याप्त वामपंथी विचारधारा बहुत घातक है। आज आवश्यकता है देश को बचाने की लेकिन हम अपने रिश्ते भी नहीं बचा पा रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के भतीजे करनजीत सिंह संधु ने कहा कि सरदार भगत सिंह ने ब्रिटिश सरकार के कान खोलने के लिए असेंबली में बम धमाके कर इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था। क्रांतिकारियों के बड़े संघर्ष के बाद आजादी मिली है। लेकिन आज फिर देश के वजूद को खतरा पैदा हो रहा है, हम सब का कर्तव्य हैं की देश और देशवासियों लिए एकजुट होकर आतंकवाद का डटकर मुकाबला करें। पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, विजय कौशिक, विवेक प्रेमी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में विशाल ऋषि के लगर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में यजमानो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रघुवीर सिंह आर्य, राजपाल सिंह आर्य, नितिन वर्मा आर्य, गिरधारी लाल आर्य, सुभाष धीमान, विनोद तोमर आर्य, रामकुमार गुप्ता, नरेंद्र, सुंदरलाल आर्य, दिनेश शर्मा, राजीव धीमान, सचिन धीमान, अपार गौरव आर्य, विकास धीमान, कमला आर्य संतोष आर्या, सुनीता पाल आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें