शामली : दिनदहाड़े बैंक में मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 40 लाख लूटे
Shamli News - धिमानपुरा रोड स्थित एक्सिस बैंक में एक बदमाश ने बैंक मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 40 लाख रुपये की लूट की। बदमाश ने होम लोन न चुका पाने की धमकी दी और आत्महत्या का सुसाइड नोट भी दिखाया। बैंक के...
शहर के अति व्यस्त धीमानपुरा रोड स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े घुसकर एक बदमाश ने मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 40 लाख रुपये लूटकर सनसनी फैला दी। घटना से पूर्व बदमाश ने होम लोन नहीं चुका पाने में मकान की नीलामी होने की बात कहते हुए बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। बाद में बदमाश तमंचा दिखाते बैग में 40 लाख की रकम रखकर आराम से बाइक से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी एवं भारी पुलिस बल बैंक में पहुंचा और जानकारी ली। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध भी मान रही है। मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे शहर के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में एक युवक मुंह पर सफेद रंग का मास्क एवं सिर पर अंगोछा लपेटे अंदर आया। बैंक मैनेजर नमन जैन के केबिन में पहुंच गया। नमन जैन ने बताया कि जब उसके आने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसने मकान पर 38 लाख रुपये का लोन लिया है। वह उसे चुका नहीं सका है, जिस कारण मकान नीलामी होने वाला है। इसलिए उसे 40 लाख रुपये की आवश्यकता है। नहीं तो मकान नीलाम होने पर वह आत्महत्या कर लेगा, उसने बैंक मैनेजर को सुसाइड नोट भी दिखाया। इसके बाद अचानक उसने दोनों हाथों में तमंचे निकाल लिए और धमकी दी कि 40 लाख रुपये दे दो, वरना मैं आत्महत्या कर लूंगा या तुम्हें मार दूंगा। बैंक मैनेजर ने कैशियर रोहित कुमार से 40 लाख कैश मंगवाए और उसे दे दिए।
इसी बीच बैंक के सुरक्षाकर्मी ने यह देखा तो उसने राइफल तान दी थी, लेकिन मैनेजर ने गोली चलाने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त बदमाश बैंक मैनेजर व कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर बैंक के बाहर गेट तक लेकर आया। बैंक के बाहर निकलते ही वह रकम से भरा बैग बाइक पर लेकर फरार हो गया।
बैंक में 40 लाख रुपये की लूट से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम भी बैंक पहुंचे तथा बैंक मैनेजर नमन जैन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले की संदिग्धता को लेकर भी जांच कर रही है।
--
बैंक में 40 लाख रुपये की लूट मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। आरोपी के आधे घंटे पर बैंक मैनेजर के केबिन में बैठने की बात बताई जा रही है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। मामले की संदिग्धता को लेकर भी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-रामसेवक गौतम, एसपी, शामली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।