Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीAnti-Encroachment Drive by Nagar Panchayat Led by Executive Officer Jitendra Rana

नगर पंचायत का अतिक्रमण पर चला फिर चाबुक

गुरुवार को थाना भवन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान ठेली संचालकों पर जुर्माना लगाया गया और हाईवे किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान में लापरवाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 21 Nov 2024 09:49 PM
share Share

थाना भवन नगर पंचायत द्वारा गुरुवार को अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारियो के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण कर रहे ठेली संचालको के चलान किये गए। गुरुवार को चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम के साथ हाईवे मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया। हाइवे के दोनों ओर किनारे पर खड़े फल सब्जी के ठेली आदि को हटवाया गया। इस अतिक्रमण कर रहे दो

ठेली संचालको पर 2000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। वही सड़क किनारे खड़े कुछ वाहनों कार, ट्रॉली, ट्रैक्टर का चलान किया गया। इस दौरान चेतावनी दी गई अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो चालान की कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान सड़क के दोनों और व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। जिन लोगों ने लापरवाही दिखाई उनका सामान जप्त कर लिया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा।

21एसएमएल 07 अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई के दौरान मौजूद नपा अधिसाशी अधिकारी व कर्मचारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें