लेखपाल रिश्वत प्रकरण :: 11 माह से पीछे घूम रहा था लेखपाल
एंटी करप्शन टीम ने किसान की शिकायत पर ऊन तहसील के लेखपाल सत्यवीर सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता सुधीर ने टीम से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने लेखपाल को...
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत कर्ता सुधीर को लेखपाल के पास भेजा और स्वयं ऐसे स्थान पर छिप गई जिससे किसी को कोई शक न हो। बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने रिश्वत लेनदेन के पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। लेखपाल के रिश्वत लेते हुए टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। बाद में भी वीडियो बनाई गई। झिंझाना । एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम द्वारा पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ऊन तहसील में तैनात लेखपाल सत्यवीर सिंह निवासी गांव भभीसा को गिरफ्तार किया है। पीड़ित किसान नीरज पुत्र सोमपाल निवासी ऊन का आरोप है कि भूमि का बैनामा ग्यारह माह पूर्व हुआ था। जिसमें अंश बदलवाने को लेकर काफी समय से लेखपाल चक्कर कटवा रहा था। जिसके बाद मैंने अपने भाई वकील सुधीर को बताया भाई ने लेखपाल से जब मामले में बातचीत की तो उसने दौबारा से कार्यवाही होने की बात कही जिसका खर्च पांच हजार रुपए बताया ओर रिश्वत देने पर काम होने की बात कही। जिसमें पांच हजार की मांग की गई, उसके बाद सुधीर ने एंटी करप्शन टीम सहारनपुर से संपर्क कया और लेखपाल सत्यवीर को रंगे हाथों पकड़वाया ।
----------------------------------------------
पंद्रह दिन बाद लेखपाल के घर है शादी परिजनों में मायूसी
झिंझाना। ऊन तहसील के गेट पर खतोनी में अंश बदलवाने के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन की टीम द्वारा लेखपाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लगभग पंद्रह दिन बाद लेखपाल के घर में शादी है।जिसके बाद घटना से परिजनों में मायूसी छा गयी। लेखपाल के परिजन व रिश्तेदारों का कतवाली में जमवाड़ा लगा हआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।