अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखें: अपर आयुक्त
कैराना में अपर आयुक्त सुरेंद्र राम ने तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित रखने और शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने,...
कैराना। अपर आयुक्त ने तहसील का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने तथा शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। शनिवार को सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त सुरेंद्र राम कैराना तहसील के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे, जिसके चलते कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही आशु लिपिक कक्ष, राजस्व लिपिक कक्ष व रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष में अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। जमीनों के दाखिल-खारिज का कार्य समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में राजस्व वसूली बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करें। सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराकर लाभार्थियों को उनका लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी और अन्य कार्यों से आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर उन पर आवश्यक कार्रवाई करें। फरियादी इधर-उधर भटकने नहीं चाहिए। उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का भी जायजा लिया। कहा कि समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।