अपर आयुक्त के निरीक्षण को लेकर परखी व्यवस्थाएं
अपर आयुक्त 23 नवंबर को तहसील का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। एसडीएम ने कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। तहसील में निरीक्षण की तैयारियाँ जोरों पर हैं। एसडीएम ने...
अपर आयुक्त आगामी 23 नवंबर को तहसील का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर एसडीएम ने विभिन्न कार्यालयों का जायजा लेते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। तहसील में अपर आयुक्त के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इसी के चलते तमाम तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने तहसील में स्थित राजस्व लिपिक एकल खिड़की, आशु लिपिक कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया। यह भी देखा कि कहीं कोई प्राइवेट कर्मचारी तो कार्य नहीं कर रहा है। एसडीएम ने सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।