सहकारी समिति ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
Shamli News - बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड यारपुर की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई सम्पन्नक हुई सम्पन्न -- सदस्यों को उनके जमा हिस्से का आठ
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड यारपुर की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे आय व्यय का ब्यौरे की जानकारी देते हुए बताया गया कि सदस्यों को उनके जमा हिस्से का आठ प्रतिशत लाभांश दिया जायेगा। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड यारपुर की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक समिति के कार्यालय पर गत दिवस शनिवार को सम्पन्न हुई।बैठक में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए समिति के सचिव धर्मपाल सिंह राणा ने बताया कि खाद बिक्री एक करोड़ इक्कीस लाख तिहत्तर हज़ार रुपये की हुई।खाद बिक्री से चार लाख छबीस हजार रुपये का लाभ हुआ।सतरह लाख चालीस हजार रुपये समिति के सदस्यों से हिस्सा वसूल किया गया।सदस्यों का कुल हिस्सा जमा तिरासी लाख बीस हज़ार रुपये रहा।सन 23 -24 में 15 करोड़ 22 लाख 54 हज़ार रुपये का ऋण वितरण किया गया।13 करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपए ऋण वसूल किया गया। सन23-24 वर्ष का कुल शुद्ध लाभ 69 लाख 76 हज़ार रुपये का हुआ।समिति सचिव ने बताया कि समिति के सदस्यों को उनके जमा हिस्से का आठ प्रतिशत लाभांश दिया जायेगा।बैठक में सभापति राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि समिति किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है।किसानों की समस्याओ से कोई भी समझौता नही किया जाएगा। बैठक में आगामी वर्ष के वार्षिक बजट पर भी विचार किया गया। बैठक में सभापति राकेश कुमार शर्मा, उपसभापति ठाकुर चरण सिंह, सचिव धर्मपाल सिंह राणा, रवि कुमार, कुलदीप, प्रधान चौधरी घनश्याम, चौधरी साहब सिंह, खलील प्रधान, ठाकुर अरुण सिंह एड, चौधरी जयपाल सिंह,जाबिर मलक, रामकुमार मालिक,हिम्मत सैनी,रजनीश, विनय कुमार बेनीवाल,ब्रजपाल राणा,आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।