Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAlpine College Administration Accused of Disallowing Students from Internal Exams

दर्जनो छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटी । कॉलेज प्रशासन पर आरोप परीक्षा मे बैठने से रोका

Shamli News - अल्पाईन कॉलेज प्रशासन पर आरोप है कि उसने कई छात्रों को आंतरिक परीक्षा में बैठने से रोका। छात्रों ने कॉलेज के बाहर नारेबाजी की और कहा कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया। कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
दर्जनो छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटी । कॉलेज प्रशासन पर आरोप परीक्षा मे बैठने से रोका

अल्पाईन कॉलेज प्रशासन परं आन्तरिक.परीक्षा में छात्र-छात्राओं को नहीं बैठने देने का आरोप लगा है। शुक्रवार को दर्जनो छात्र-छात्राओ ने कालेज के बाहर नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड का आरोप लगाया है। कड़ी धूप में घंटों तक छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाने के लिए गुहार लगाते रहे परन्तु उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। स्कूल प्रशासन ने अनुशासन का हवाला देते हुए देरी से आने पर परीक्षा दिलाने से साफ इंकार कर दिया। जलालाबाद के अल्पाईन कालेज में आन्तरिक परीक्षाये चल रही है। शुक्रवार को निर्धारित 10 बजे परीक्षा शुरू हुई । कृछ छात्र व छात्राये परीक्षा केन्द्र में पौने दस बजे नहीं पहुंचे कुछ विलम्ब से पहुंचे तो कालेज प्रशासन ने उन्हें परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। जिसके चलते 2 दर्जन से अधिक छात्र -छात्रायें परीक्षा से वंचित रह गये । परीक्षा से वंचित रह गये छात्र छात्राओ मानव बी बी ए, अब्दुल वारिश, रियासत, आदित्य राणा, कैफ, इंदु सैनी, शिवानी, अनु, आंचल, अभिषेक मुस्कान महविश आदि द्वारा कालेज प्रशासन के विरूद्ध बाहर गेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए उनके भविश्य से खिलवाड करने का आरोप लगाया। छात्रो ने बताया कि वह पौने दस बजे कालेज पहुंचे थे। जबकि परीक्षा 10 बजे शुरू होनी थी पौने दस बजे कक्ष में एन्टी होना था हांे सकता है दो चार मिनट वह लेट हो । परन्तु परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले वह पहुच गये थे । बावजूद उसके उन्हे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया । वही पूरे मामले पर कालेज प्रशासन की और से अंकित गुप्ता ने बताया कि कालेज में अनुशासन है जिसका पालन हर छात्र छात्रा को करना चाहिये । सभी वंचित छात्र काफी देरी से कॉलेज पहुंचे परीक्ष प्रारम्भ हो चुकी थी जिसके चलते बीच परीक्षा में उन्हे षामिल नहीं किया गया सभी को माफी नामा लिखने के लिए कहा गया था आगामी दिन निर्धारित कर उनकी परीक्षा का आश्वासन देने के बावजूद कुछ छात्र दूसरे छात्रो को भी अनुशसनहींनता सिखाने का काम कर रहे है। कालेज के अनुशासन से बाहर जाने की इजाजत किसी भी छात्र छात्रा को नहीं दी जायेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें