बादाम के कट्टे चोरी मामले में तहरीर पर मुकदमा
Shamli News - रेहड़े से बादाम के कट्टे चोरी होने के मामले में दुकानदार अंकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात चोरों ने चौक बाजार स्थित उसकी दुकान पर चोरी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी...
रेहड़े से बादाम के कट्टे चोरी मामले में पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस मामले में आसपास लगे सीसी केमरो की फुटेज निकालने में जुटी है। थानाभवन नगर के चौक बाजार मैं स्थित किरियाना दुकान व्यापारी अंकुर पुत्र राजकुमार ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान पर आते समय रेहड़े से बादाम का कट्टा चोरी कर लिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। लगातार 2 दिन बादाम के कट्टो की चोरी का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। शातिर चोरों ने बीच बाजार भीड़ भाड़ के इलाके जहां पर चारों ओर सीसी कैमरे हैं बेखौफ होकर कैट चोरी कर लिए। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी गए काटते बरामद कर आरोपी बदमाशों को जेल भेज दिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरा की फुटेज खंगालने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।