Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAllegations of Police Misconduct Family Claims Assault and Harassment in Ahmedgarh

पुलिसकर्मियों पर पत्नी और बच्चों से मारपीट का आरोप

Shamli News - झिंझाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायत दी है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर उसके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट और पत्नी के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

झिंझाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ निवासी एक व्यक्ति ने परिवार के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा दुकान का सामान फेंकने और बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुलिसकर्मियों द्वारा घर में घुसकर पत्नी के साथ भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ निवासी ओमबीर अपने परिवार के लोगो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां उसने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गांव में एक सब्जी की दुकान करता है। गत दिवस वह घर पर नहीं था।जिसके चलते उसका नाबालिक पुत्र डिंपल दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक पुलिस कर्मी वहा आया और शराब बेचने का झूठा आरोप लगाते हुए उसके पुत्र के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पुत्र ने इसका विरोध किया तो दो पुलिस कर्मियों ने उसे थप्पड़ो से पीटना शुरू कर दिया, जिसमे बच्चे के मुंह पर गंभीर चोटे आई है। यही नही उक्त पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। पीडित ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें