Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAirtel Employee Scams Youth of 1 5 Lakhs for Job Faces Charges of Harassment and Threats

प्राईवेट कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए नाम पर 1.50 लाख की ठगी

Shamli News - शहर कोतवाली क्षेत्र के दयानंदनगर निवासी युवक से एयरटेल कर्मचारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की ठगी की। पीडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें कर्मचारी पर पत्नी से छेड़छाड़ और जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 26 Dec 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी एक युवक से एयरटेल कंपनी में कार्यरत कर्मचारी द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रूपये की ठगी कर ली। पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त कर्मचारी पर पत्नी के साथ छेडछाड करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी मयंक पुत्र द्वारकादास ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गत वर्ष सितंबर 2023 को वह शामली के एयरटेल ऑफिस में सिम लेने के लिए गया था, जहां उसको राहुल नाम का युवक मिला, जिसने खुद को एयरटेल कंपनी का मैनेजर बताया। जिस पर पीडित ने बेरोजगारी की बात कहते हुए नौकरी दिलाने की मांग की। जिस पर राहुल ने नौकरी दिलाने की एवज में डेढ लाख रूपये की मांग की। जैसे तैसे ब्याज पर रूपये लेकर राहुल को घर बुलाकर पैसे दे दिए। जिसके बाद राहुल से नौकरी दिलाने के लिए संपर्क किया जाता रहा, लेकिन 6 माह बाद पता चला कि राहुल नौकरी छोडकर चला गया है। जिसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका। बाद में वह अप्रैल 2024 को मुरादनगर रिलाईंस आफिस में मिला, जहां उसने रूपये न होने का हवाले देते हुए नौकरी लगवा दी, लेकिन धोखाधडी कर पीडित के खाते का पेफोन अपने नंबर में चला लिया। यही नही गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए पत्नी के साथ छेडछाड की, जिसका विरोध किया तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पीडित ने बताया कि वह किसी तरह वहां से जान बचाकर शामली आया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें