Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीAgreement reached on nine families at Family Solution Center

परिवार समाधान केन्द्र पर नौ दम्पति में कराया समझौता

परिवार समाधान केन्द्र में समाज सेवियों की टीम द्वारा विघटित परिवारों में समाधान कराने का प्रयास किया गया जिसमें नौ दम्पति के बीच टीम समझौता कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 Oct 2020 09:02 PM
share Share

परिवार समाधान केन्द्र में समाज सेवियों की टीम द्वारा विघटित परिवारों में समाधान कराने का प्रयास किया गया जिसमें नौ दम्पति के बीच टीम समझौता कराने में सफल रही।

थानाभवन थाना परीसर में भवन क्षेत्राधिकारी अमित सक्सैना के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को होने वाले परिवार समाधान केन्द्र का आयोजन किया गया। जिनमें विघटित परिवारों के समाधान के लिए 21 परिवारों को बुलाया गया। जिसमें समाजसेवियों की टीम ने परिवारों में समाधान का प्रयास किया। समाज सेवियों की टीम के प्रयास के बाद नौ दम्पति ने एक दूसरे के साथ दौबारा नये जीवन की शुरूआत करने का निर्णय लिया। दम्पति ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर नये जीवन की शुरूआत की। इस दौरान दीवान रमा देवी, अंजना जिन्दल, कीर्ति गोयल, फराह, राजीव गोयल, मा.रमेश चन्द सैनी, डा.तोहिद हसन, फरजन्द अली, हरीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें