Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAffordable Blood Tests Organized in Thana Bhawan by Business Council and Dr Lal Pathology Lab

व्यापार मंडल के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Shamli News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मण्डल और डा. लाल पेथोलोजी लेब द्वारा थानाभवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहाँ सस्ती दरो पर रक्त जांच की गई। शिविर के दौरान नागरिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 21 Nov 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मण्डल के सोजन्य व डा. लाल पेथोलोजी लेब के तत्वावधान में थानाभवन क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्वास्थय शिविर पर सस्ती दरो पर रक्त जांच की गयी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मण्डल के सौजन्य व डा. लाल पेथोलोजी लेब के तत्वावधान में थानाभवन नगर के बाजार चौक सहित क्षेत्र में तीन स्थानों गांव हरड़ फतेहपुर मे कृष्ण मंदिर व कैड़ी में गोगा ज़ी म्हाड़ी पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ व्यापारी शिव चरण कुच्छल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मण्डल प्रदेश संगठन मंत्री विवेक गोयल, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गर्ग ने कहा कि व्यापार मण्डल कि ओर से लगाए गए स्वास्थ शिविर में बहुत कम दरों पर लाल पेठोलोजी लेब के द्वारा रक्त जाँच की जा रही है। नगर अध्यक्ष सुशील गर्ग ने कहा कि नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जो लोग शिविर तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके सैंपल घर से लेने की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति कैंप में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन लोगों के खाली पेट सैंपल लिए जाने हैं वे 22 तारीख को सुबह 8 बजे खाली पेट शिविर में पहुंचें। इस अवसर पर डॉ. विकास सिंह, सेल्स मेनेजर आमिर खान, दीपक कुमार, व्यापारी संजय गोयल, मनोज कुच्छल, भूमेश नारंग, सुशील गर्ग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें