Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीADG Dhruv Kant Thakur Inspects Kairana Police Station and Inaugurates New Investigation Room

एडीजी ने कोतवाली का किया निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने कैराना कोतवाली का निरीक्षण किया और नए विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने महिला थाने पर शिकायतों के निस्तारण में कमी पर नाराजगी जताई और लंबित विवेचनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 Oct 2024 11:42 PM
share Share

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने कैराना कोतवाली का निरीक्षण किया। इसके अलावा नवनिर्मित विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया। वहीं प्रामर्श केंद्र महिला थाने पर सम्पूर्ण शिकायते व उनके निस्तारण की जानकारी ना मिलने पर नाराजगी जताई। बृहस्पतिवार शाम अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर कैराना कोतवाली पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एडीजी ने नवनिर्मित चार कमरों के विवेचना कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। पंडित मनोज नौटियाल ने पूजा अर्चना कराई। इसके बाद एडीजी ने माल खाना, कंप्यूटर कक्ष, पुलिस ऑफिस, महिला हेल्प डेक्स का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली पर मौजूद शस्त्रो के रखरखाव व उनकी संख्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क के अंदर रखे कंप्यूटर को एडीजी ने ऑन कराकर चेक किया। वहीं आज की शिकायत की जानकारी ली तो कम्प्टर में मार्च महीने की शिकायतें दर्ज मिली। उन्होंने रजिस्टरों के रखरखाव के साथ ही हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के आरोपियों की जानकारी लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद एडीजी परामर्श केंद्र महिला थाना पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने महिला थाना इंचार्ज से एक साल की शिकायतों की जानकारी ली। जिस पर महिला थाना इंचार्ज द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जाने पर एडीजी ने महिला परामर्श केंद्र पर आने वाली शिकायतों की सही जानकारी व उनके निस्तारण पर असंतोष जताते हुए नाराजगी जाहिर की। वहीं एडीजी ने सैनिक भोजनालय व पुलिस कर्मियों के बैरक। में पहुंचकर भी निरीक्षण किया। इसके अलावा कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन 4 मंजिला बैरक पर भी पहुंचकर जानकारी ली। इसके अलावा फायर विभाग के कार्यालय पर पहुंचे तथा सीएफओ से गाडी व वायरलैस आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य और कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें