Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीAadhar Card Issues Threaten Student Scholarships Amid New Rules

आधार कार्ड सैटर बंद 16 गांवो के छात्रों की छात्रवृति पर संकट

यदि आधार कार्ड में त्रुटियाँ हैं, तो छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट आ सकता है। हसनपुर लुहारी में आधार कार्ड सैटर बंद होने से छात्रों को अपडेट में कठिनाइयाँ हो रही हैं। नए नियमों के अनुसार, अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 Oct 2024 12:08 AM
share Share

अब अगर आधार कार्ड मे गडबडी है तो बच्चो की छात्रवृति पर सकंट मंडरा सकता है। आधार कार्ड मे स्कूली कालेज के कागजों के अनुसार अब नाम मोबाइल नबंर व पता सही अपडेट होना जरुरी कर दिया है। लेकिन हसनपुर लुहारी में दो साल से आधार कार्ड सैटर बंद होने से अब छात्रवृति फार्म भरने के लिए छात्रों की दिक्कतें बढ गई है। आधार कार्ड अपडेट नही होने से भी छात्रो के छात्रवृति फार्म भरे नही जा रहे हैं। अगर आपके आधार कार्ड में भी कोई गड़बड़ी है तो तुरंत सुधार करा लें। ऐसा न करने पर आपकी छात्रवृत्ति पर संकट मडरा सकता है। पहले छात्रवृत्ति फार्म में विवरण भरने के लिए विकल्प आता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। नियम में बदलाव के बाद अब छात्र का पूरा विवरण आधार कार्ड के डाटा से स्वत भरेगा। आधार कार्ड में गड़बड़ी होने पर अब छात्रवृत्ति अटक जाएगी। इस साल से छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय आधार कार्ड नंबर डालते ही डाटा स्वम भर जाएगा। इस डाटा और मूल कागजों में अंतर मिला तो फिर छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी। यह सब नियम लागू होने के बाद अब छात्रों को अपने आधार कार्ड को सही कराने के लिए आधार कार्ड सैटर बंद मिल रहा है। गांव हसनपुर लुहारी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मे दो साल पहले आधार कार्ड सैटर बंद कर दिया गया था। इस सैटर से आसपास की 16 ग्राम पंचायतों के छात्र अपने आधार कार्ड अपडेट कराते थे। छात्र सूरज, नेहा, शुभम ने बताया कि उनके आधार कार्ड से जन्मतिथि व मोबाइल नबंर गलत होने के कारण छात्रवृति फार्म भरने मे दिक्कतें आ रही है। लेकिन आधार कार्ड सैटर गांव के आसपास भी नही होने से उनको छात्रवृति ना मिलने का डर सता रहा है।

आधार कार्ड सैटर दे रहे चार माह बाद की तारिख

छात्रों का कहना है कि दस से बीस किलोमीटर की दूरी पर चल रहे आधार कार्ड सैटर संचालक चार माह बाद आधार कार्ड को अपडेट कराने की तारिख दे रहे हैं। तब तक छात्रवृति फार्म भरने का समय निकल जायेगा। आधार कार्ड सैटर आसपास नही होने के कारण छात्रों को बडी परेशानियाँ का सामना करना पड़ रहा है।

ये हुआ बदलाव

आनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरते समय अब तक छात्र-छात्राओं का केवल आधार कार्ड का नंबर ही भरा जाता था। शेष डाटा भरने के लिए छात्रों के पास विकल्प रहता था, लेकिन इस साल से ऐसा नहीं होगा। आधार कार्ड नंबर से ही छात्र का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, बैंक खाता नंबर स्वम भर जाएगा। इसमें और हाईस्कूल के मार्कशीट में अंकित नाम व जन्मतिथि में अंतर हुआ तो छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी। असुविधा से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल के अंकपत्र के अनुसार आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें