Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsA young woman insists on going with her lover in Kotwali

कोतवाली में प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी युवती

Shamli News - कैराना। संवाददाता प्रेमी से मिलने की चाह में युवती घर छोड कर कोतवाली पहुच गई तथा अपने प्रेमी संग जाने की जिद पर अड गई। बाद में महिला पुलिस कर्मियो द्वारा युवती को समझाने के बाद युवती अपने घर लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 8 July 2020 07:12 PM
share Share
Follow Us on

प्रेमी से मिलने की चाह में युवती घर छोड़कर कोतवाली पहुच गई तथा अपने प्रेमी संग जाने की जिद पर अड गई। बाद में महिला पुलिस कर्मियो द्वारा युवती को समझाने के बाद युवती अपने घर लौट गई। कस्बे की एक बस्ती निवासी युवती का काफी समय से एक गांव निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले प्रेमी पठानकोट बाग में मजदूरी करने चला गया। युवती प्रेमी से फोन पर बाते करती रही। करीब 12 दिन पहले युवती घर से बिना बताये प्रेमी से मिलने के लिए अकेली बस द्वारा पठानकोट पहुची तो प्रेमी ने अपना मौबाइल बंद कर लिया। पठानकोट में युवती भटकती हुए एक दूसरे बाग में जा पहुची तो वहा कैराना का रहने वाला युवक मिल गया जिसने किसी तरह युवती के परिजनो की सूचना दे दी। सूचना पर परिजन पठानकोट से युवती को केराना लेकर आ गये तथा मकान में बंद कर लिया। दो दिन पहले युवती मकान से किसी तरह बाहर निकल आयी तथा कोतवाली पहुच गई। कोतवाली में युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी। बाद में महिला पुलिस द्वारा युवती को समझाने के बाद युवती अपने घर वापस चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें