सप्तम रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चौंपियनशिप के शुभारंभ
Shamli News - क्रीड़ा भारती एवं शामली राइफल क्लब द्वारा आयोजित सप्तम रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चौंपियनशिप का शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने किया। प्रतियोगिता में मेरठ के अभिषेक यादव और मानसी ने एयर पिस्टल में...
क्रीड़ा भारती एवं शामली राइफल क्लब द्वारा आयोजित सप्तम रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चौंपियनशिप के शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने किया। जिसमें निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों को लगातार संघर्ष करना चाहिए क्योंकि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। सफलता उसी को मिलती है जो लगातार मेहनत करते हैं। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं डिप्टी एसपी उत्तर प्रदेश पुलिस अखिल श्योराण ने कहा कि खिलाड़ियों को तकनीकी के साथ ही नियमों की भी जानकारी होना आवश्यक है। आज हुए मुकाबले में एयर पिस्टल आईएसएसएफ वर्ग में मेरठ के अभिषेक यादव 572/600 अंकों के साथ आगे रहे तथा एयर पिस्टल आईएसएसएफ बालिका वर्ग में मेरठ की मानसी 578/600 अंकों के साथ अपने वर्ग में सबसे आगे रही। एयर पिस्टल एनआर वर्ग में शामली के विशेष कुमार 368/400 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए है। एयर राइफल ओपन साइट वर्ग में सहारनपुर के अनंत कुमार 211/400 अंकों के साथ अपने वर्ग में आज बढ़त बनाए हुए है। एयर राइफल आईएसएसएफ राइफल वर्ग में सहारनपुर के तनवीर चौधरी 595/600 अंकों के साथ तथा अफ़ीफा रिजवान 591/600 के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुए हैं। प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में आईएसएसएफ ज्यूरी विपिन दांगी, तपन मलिक, सिंपल चौधरी, विराट सरोहा, अंकुश तोमर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।