Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli News25-Year-Old Youth Commits Suicide in Kanthala After Family Dispute Leaves Note on WhatsApp

मोबाइल स्टेटस पर सुसाइड नोट लगा पूर्व प्रधान के बेटे ने फांसी लगा जान दी

Shamli News - कांधला के गांव किवाना निवासी 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार ने अपने दादा की डांट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट लिखकर उसे अपने मोबाइल के वाट्सअप स्टेटस पर लगाया। युवक का शव दिल्ली हाईवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 5 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल स्टेटस पर सुसाइड नोट लगा पूर्व प्रधान के बेटे ने फांसी लगा जान दी

थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी पूर्व प्रधान के 25 वर्षीय बेटे ने सुसाइड नोट लिखकर उसे मोबाईल पर वाट्सअप स्टेटस पर लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग स्थित पेड़ पर फांसी पर लटका य़वक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और परिजनों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक की मौते से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की सुबह दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग नानूपुरी गेट के सामने बाग में एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड पर लटका मिला। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर पंहुचकर घटना की स्थल की जांच पड़ताल की और शव को पेड से नीचे उतार लिया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी सुनील कुमार पुत्र पूर्व प्रधान नंदकुमार के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने परिजनों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। पिता नंदकुमार ने बताया कि दादा ने कल शाम पशुओ को चारा डालने के लिए धमका दिया था। तभी से सुनील घर से लापता था उसको काफ़ी तलाश किया गया पर उसका कोई सुराग नहीं लगा था। अब पुलिस से हादसे की सूचना पर यहां पहुचे है। पुलिस ने युवक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने युवक का मोबाइल चैक किया उसके स्टेटस पर सुसाइड नोट लगा थाप् पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है।

------

एक सप्ताह बाद है बहन की शादी

कांधला, मृतक युवक सुनील के घर मे 12 फरवरी को सगी बहन की शादी है। जिसकी परिजनों के द्वारा तैयारी की जा रही थी। घर में खुशी का माहौल था। लेकिन युवक की मौत से शादी की खुशीया मातम में बदल गई। परिजनों के अनुसार मृतक सुनील की 3 साल पहले सपना से शादी हुई थी। जिसका 2 वर्षीय बेटा भी है। पूर्व में भी एक भाई की मौत हो चुकी है।

-----

इनसेट

दादा की फटकार से था नाराज

कांधला, पशुओ को चारा न डालने पर दादा ने नाराज होकर सुनील को डाट दिया। जिसके कारण सुनील ने अपनी बेज्जती महसूस की और घर में दोबारा न आने की बात कहकर निकल गया। और सुबह के समय पुलिस ने सुनील के शव मिलने की सूचना दी।

------

मृतक ने स्टेटस पर लगाया सुसाइड नोट

कांधला, पुलिस की जांच परताल में पता चला की मृतक ने आत्महत्या का कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट मोबाईल के स्टेटस पर डाल दिया था। जिस पर लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से दुनियां छोड़ रहा हूं, मुझें माफ करना, मैं आपकी बदत्तमिजी से दुखी हूं मुझें बहुत दुखी किया जा रहा है, किसी को परेशान न किया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें