आधार कार्ड के चलते लटकी लटकी 20 हजार बच्चों की यूनिफार्म की धनराशि
आधार कार्ड की अनुपस्थिति के कारण लगभग 20,000 बच्चों को यूनिफार्म योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। 80,679 में से केवल 60,962 बच्चों को सहायता मिली है, जबकि पिछले साल भी 12,000 बच्चे वंचित रहे। स्कूलों...
आधार कार्ड न होने की वजह से करीब 20 हजार बच्चों की यूनिफार्म योजन के चलते परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने यूनिफार्म की धनराशि लटक गई है। क्योंकि, अभी तक 80679 में से 60962 बच्चों को ही यूनिफार्म योजना का लाभ मिल पाया है। वहीं, पिछले साल भी करीब 12 हजार बच्चों यूनिफार्म योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। जिले के करीब 596 स्कूलों में करीब 90 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। नए शैक्षिक सत्र शुरू हुए करीब चार माह बीत गए, लेकिन अभी भी बच्चों और उनके अभिभावकों को डीबीटी की धनराशि का इंतजार है। जिससे कि वे इस धनराशि से ड्रेस,जूता-मोजा आदि सामग्री खरीद सकें।
बता दें कि नए सत्र के करीब साढ़े चार माह बाद बीत जाने के बाद भी 19717 बच्चों को जूता, मोजा, बैग, ड्रेस खरीदने के लिए योजाना के तहत मिलने वाली धनराशि का लाभ नहीं मिल पाया है।
हालांकि, प्रदेश में अगस्त माह से ही शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के बच्चों के लिए जूता, मोजा, बैग, ड्रेस खरीदने के लिए यूनिफार्म योजना के तहत धनराशि जारी की जानी शूरू हो गई थी। जैसे-जैसे परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों या अभिभावकों के बैंक में आधार कार्ड का सत्यापन हो जाता है तो बच्चें की लाभ धनराशि अभिभावक या बच्चें के बैंक खाते में पहुच जाती है। वहीं, जिले में करीब 76585 बच्चों का सत्यापन हो गया है, जिनमें से 60962 बच्चों को मिला यूनिफार्म योजना का लाभ मिल पाया है। वहीं, अभी भी जले में करीब 19717 बच्चें योजना की लाभ से वंचित है। पिछले सत्र में भी करीब 12 हजार बच्चों को इस योजना से वंचित रहना पड़ा था।
आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को किया जा रहा जागरूक
जिले के सभी खंड शिक्षा का कार्यालयों पर बच्चों के आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने का कार्य कराने किया जा रहा है जिसके लिए अध्यापकों द्वारा अभिभावकों को बच्चें का आधार कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कोट-
जिन बच्चों को यूनिफार्म की डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली धनराश 60962 बच्चों को मिल गई है। शेष बच्चों को दूसरे चरण के तहत योजना का लाभ मिल जाएगा। जिसके लिए स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।
अमित कुमार - जिला कोर्डिनेटर बेसिक शिक्षा विभाग शामली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।