Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli News19th Installment of Kisan Samman Nidhi Distributed to 1 10 500 Farmers 1624 Couples Benefits Halted

सम्मान निधि का दोहरा लाभ ले रहे 1624 किसान दंपतियों को नोटिस जारी

Shamli News - किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त एक लाख दस हजार 500 किसानों को भेजी गई है। 1624 दंपतियों की निधि रोकी गई है, जिन्हें रिकवरी नोटिस भेजे गए हैं। जिले में एक लाख 32 हजार किसान पंजीकृत हैं, लेकिन कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 26 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
सम्मान निधि का दोहरा लाभ ले रहे 1624 किसान दंपतियों को नोटिस जारी

किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जिले के एक लाख दस हजार 500 किसानों को भेज दी गई है। दूसरे योजना का दोहरा लाभ लेने वाले 1624 किसान दंपतियों की निधि रोक लगा दी गई है। अब इन पति पत्नी किसानों को रिकवरी के नोटिस भेजे गए हैं। जिले में किसान सम्मान निधि की एक लाख 32 हजार किसान पंजीकृत है। इनमें से एक लाख दस हजार 500 किसानों को 19वीं किस्त का लाभ दिया गया है। शेष की सम्मान निधि केवाईसी एवं आधार कार्ड अपडेट एवं अन्य कारणों से अभी रूकी है। अब किसानों की सम्मान निधि एवं अन्य कामकाज के लिए फार्मर रजिस्ट्ररी बनवाई जा रही है। आगे से फार्मर आईडी के आधार पर ही सम्मान निधि भी जारी की जाएगी। 19 वीं किस्त जारी होने के समय फार्मर आईडी अधिकांश किसानों की नहीं बनी थी। इसलिए सम्मान निधि के लिए इस बार फार्मर आईडी को अनिवार्य नहीं किया गया। शामली जनपद में लगभग 50 हजार किसानों की आईडी अब तक बनी है। बताया जा रहा है। इसको लेकर सम्मान निधि का पोर्टल अपडेट किया गया है। इसमें पोर्टल ने फिल्टर कर ऐसे नामों को अलग कर दिया है जो पति पत्नी है और दोनों ही योजना का लाभ ले रहे है। ऐसे दंपति 1624 मिले है। विभाग ने इन सभी को अपात्रों की श्रेणी में डाल दिया। इन सभी से दस से 18 किस्तों का लाभ लिया है। उपकृषि निदेशक प्रमोद यादव ने बताया कि इन सभी को रिकवरी के नोटिस भेजे जा रहे है। सभी से रिकवरी की जायेगी। योजना का लाभ परिवार में पति पत्नी में से एक को ही मिल सकता है।

5200 आयकर दाताओं से भी हो रही रिकवरी

सम्मान निधि में 5200 आयकर दाता किसानों की भी निधि समाप्त की जा चुकी है। इन सभी से रिकवरी की जा रही हैञ हालांकि अभी धनराशि वापस करने वाले आयकर दाता किसानों की संख्या बहुत कम है। विभाग की और से धनराशि वापस न करने वाले आयकर दाताओं को फिर से नोटिस भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें