जिले में मिले 14 कोरोना पॉजेटिव केस, 4 डिस्चार्ज
Shamli News - जिले में मिले 14 कोरोना पॉजेटिव केस, 4 डिस्चार्जजिले में मिले 14 कोरोना पॉजेटिव केस, 4 डिस्चार्जजिले में मिले 14 कोरोना पॉजेटिव केस, 4...
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है शनिवार को जहां जनपद में 30 कोरोना पॉजेटिव केस मिले थे वहीं रविवार को 14 और कोरोना के मामले सामने आये हैं। उधर, रविवार को कोविड अस्पताल से उपचार के बाद ठीक हुए 4 लोगों को भी डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढकर 143 हो गई है।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि रविवार को प्राप्त हुई कोरोना सेंपल रिर्पोट में 14 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद सभी को झिंझाना के कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को कोविड अस्पताल में भर्ती 4 कोरोना मरीजों को ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज भी किया गया है जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 143 हो गई है। डीएम ने बताया कि कोरोना के नए केस के क्लोज कान्टेक्ट को तलाश कर उनकों होम क्वारंटीन करने के साथ-साथ सेम्पलिंग का काम भी शुरु कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।