कक्षा 11 की छात्रा से दो छात्रों ने किया गैंगरेप
Shamli News - गांव में एक 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा को बहला-फुसलाकर होटल ले जाकर...
एक कक्षा 11 की छात्रा के साथ गांव के ही कक्षा 12 के दो छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने झिंझाना थे में मुकदमा दर्ज करा आरोप लगया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शामली के एक होटल में ले गए और अश्लील वीडियों क्लिप एवं फोटो बनाए और दुष्कर्म किया।। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कस्बे के एक इंटर कालेज में पढ़ती है। गुरूवार को जब वह छुट्टी के बाद स्कूल से घर नहीं पहुंची। उसकी तलाश की तो वह गांव में सड़क किनारे रोती हुई मिली।जिसको लेकर परिजन घर आ गये। परिजनों ने जब पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि गांव के ही दो लड़के उसे बहला-फुसलाकर शामली के एक होटल में ले गये। जहां पर अश्लील फोटो ओर वीडियो क्लीप बनाने के बाद दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़ित किशोरी की मां ने उन दोनों के खिलाफ मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कक्षा 12 में पढ़ते है। इनमें से एक शामली व एक झिंझाना के एक इंटर कालेज का छात्र है। पीड़िता एवं दोनों आरोपियों के कालेज अलग-अलग है। कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया मामले की तहरीर मिली थी। मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं, देर शाम एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।