मान सरोवर पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
Shamli News - बाबरी मानसरोवर पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अक्षय ने 94.5% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वंश और अमित ने 93.6% के साथ संयुक्त द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य...

बाबरी के मानसरोवर पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 12 में अक्षय 94.5% प्रथम स्थान, वंश एवं अमित 93.6 प्रतिशत संयुक्त द्वितीय स्थान एवं उज्जवल 90.8% तृतीय स्थान प्राप्त किया ।स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है ।उन्होंने कहा कि हमारे छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय परिवार और समाज का नाम रोशन करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।