100 बकाएदारों के काटे कनेक्शन, तीन लाख बकाया वसूला
बड़े बकायादारों के विरुद्ध विद्युत विभाग का अभियान लगातार जारी है। विद्युत विभाग की टीमों द्वारा पांच गांवों में अभियान चलाकर 100 बकाएदारों के...
बड़े बकायादारों के विरुद्ध विद्युत विभाग का अभियान लगातार जारी है। विद्युत विभाग की टीमों द्वारा पांच गांवों में अभियान चलाकर 100 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, जिसमे 41 ट्यूबवेल कनेक्शन भी शामिल है। साथ ही 3.10 लाख रुपये बकाया वसूला गया।
अधीक्षण अभियंता जेके पाल व अधिशासी अभियंता रविन्द्र प्रकाश के संयुक्त निर्देश पर विद्युत विभाग की टीमों ने रविवार को भी क्षेत्र के पांच गांवों में बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया। चतुर्थ खंड में तैनात एसडीओ प्रथम जीडी प्रजापति ने बताया कि गांव भूरा में 26, कंडेला में 16 व शेखूपुरा में 17 घरेलू बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन किए गए। तीनों गांवों से 1.60 लाख रुपये बकाया वसूला गया। उधर, एसडीओ अतुल यादव ने बताया कि जंधेड़ी फीडर से जुड़े गांव जंधेड़ी, भूरा व मंगलपुर में बड़े बकायादारों के 41 ट्यूबवेल कनेक्शन विच्छेदित किये गए है। साथ ही डेढ़ लाख बकाया भी वसूला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।