जीरो पावर्टी सर्वे में 22 हजार निर्धन परिवार चिंहित, आंकड़े तैयार
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जीरो पावर्टी सर्वे के तहत 22,532 निर्धन परिवारों की पहचान की गई है। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह के अनुसार, इन परिवारों को आवास योजना, अंतोदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पेंशन योजना का लाभ...

शाहजहांपुर, संवाददाता। सरकार के निर्देशन पर जिले में गांव-गांव कराएं गये जीरो पावर्टी सर्वे के अंतर्गत 22 हजार 532 निर्धन परिवार चिंहित कर सीडीओ को रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसमें आवास योजना, अंतोदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड व पेंशन योजना से इन परिवारों को लाभान्वित कराने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने बताया कि जीरो पावर्टी सर्वें के अंतर्गत जो सर्वे रिपोर्ट आई है, उसका अब जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर पुनः सत्यापन री चेकिंग के लिए कराया जाएगा। जिसमें पात्र पाए जाने वाले निर्धन परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए, उनको लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। इससे उन परिवारों को सीधा लाभ होंगे, जोकि निर्धनता के चलते अपना जीवनयापन सही से नहीं कर पा रहे थे। शासन स्तर से जीरो पावर्टी की रिपोर्टिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।