ढकिया तिवारी गांव में ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद का शुभारंभ
Shahjahnpur News - युवा कल्याण विभाग ने निगोही के ढकिया तिवारी गांव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। वालीबाल में ढकिया तिवारी ने जूनियर बालक वर्ग में और सर्वोदय निगोही ने बालिका वर्ग में जीत हासिल की।...
निगोही-संवाददाता। युवा कल्याण विभाग की ओर से निगोही के ढकिया तिवारी गांव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबाल के जूनियर बालक वर्ग में ढकिया तिवारी तो बालिका वर्ग में सर्वोदय निगोही की टीम ने श्रेष्ठता साबित की। ब्लाक प्रमुख भानू प्रताप सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नरायन मिश्र ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 100 और 200 मीटर बालक वर्ग में अभय सिंह प्रथम, प्रेम सिंह द्वितीय, गुरप्रीत तृतीय रहे। सीनियर वर्ग बालक 100 मीटर में अफरोज प्रथम, सुहेल कादिर द्वितीय, अरविन्द तृतीय रहे। 400 मीटर में अवनीश प्रथम, अजय द्वितीय, राजकुमार तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में साक्षी प्रथम, सुहानी द्वितीय, कीर्ति तृतीय रही। 200 मीटर में साक्षी प्रथम, शेजल द्वितीय, कीर्ति तृतीय रहीं। 100 मीटर सीनियर बालिका प्रांशी प्रथम, कृष्णा द्वितीय, कान्ति तृतीय रहे। 400 मीटर में दुर्गा प्रथम, प्रिया द्वितीय, प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी अनुराग सिंह जिला पंचायत सदस्य कृष्ण पाल कनौजिया, डा. जीशान खां, सुरेन्द्र पाल, संजय कुमार सक्सेना, बृजेश, सुरजीत, भारती आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।