Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYouth Welfare Department Concludes Two-Day Weightlifting Wrestling and Judo Competitions in Sindhauli

सिंधौली में दो दिवसीय खेलकूद संपन्न, विजेता सम्मानित

Shahjahnpur News - सिंधौली में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

सिंधौली, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भारोत्तोलन कुश्ती और जूडो प्रतियोगिताओं के साथ समापन हो गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिंधौली अनुराग की देखरेख में संपन्न हुई प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 45 किलोग्राम भार में निकिता वर्मा को प्रथम, अनामिका को द्वितीय, 49 से 45 किग्रा भार में पूजा ने प्रथम, रीता ने द्वितीय, 49 से 55 किग्रा भार वर्ग में नेहा वर्मा ने प्रथम, खुशबू वर्मा ने द्वितीय स्थान, 55 से 59 किग्रा भार में रूबी ने प्रथम, रोली देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में नेहा वर्मा ने प्रथम, सपना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 45 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में रोली वर्मा ने प्रथम, 49 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशी देवी ने प्रथम, 55 से 59 किग्राभार में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में विशाल सक्सेना अखिलेश यादव सलमान खान राकेश कुमार विनोद कुमार ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुश्ती में किश्वर रजा तौहीद विपिन प्रभात केशव फैसल ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को एम ए पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी क्षेत्रीय यूवा कल्याण अधिकारी अनुराग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल वर्मा ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें