Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYouth Seriously Injured After Razor Attack in Jaithipur Brawl

कहासुनी पर उस्तरा मारने का आरोप

Shahjahnpur News - जैतीपुर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जब दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। घटना के दौरान फूल बाबू ने आमिर की गर्दन पर उस्तरा मार दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 17 March 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
कहासुनी पर उस्तरा मारने का आरोप

जैतीपुर। दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हाने के बाद एक युवक उस्तरा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार खैरपुर निवासी तौसीफ का देसी शराब ठेके के पास हेयर सैलून है। उनकी दुकान पर गांव का ही फूल बाबू उर्फ फुल्लू काम करता है। सामने खैरपुर के ही आमिर की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे आमिर तौसीफ की दुकान पर बैठा था। तभी किसी बात को लेकर फूल बाबू से कुछ कहा सुनी हो गई। फूल बाबू ने आमिर के साथ मारपीट कर दी। आमिर अपनी दुकान से डंडा निकाल लाया। आरोप है कि फूल बाबू ने आमिर की गर्दन पर उस्तरा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। साथी लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया घटना संज्ञान में है, युवक के ब्लेड लगा है। हालत खतरे से बाहर है।जांच की जा रही है, दोषी को किसी तरह बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें