युवक की बहन के अपहरण में एक और नामजद गिरफ्तार
Shahjahnpur News - निगोही-संवाददाता। भुण्डी गांव में युवक की बहन के अपहरण मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। निगोही के भुण्डी गांव में एक युवक ने
भुण्डी गांव में युवक की बहन के अपहरण मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। निगोही के भुण्डी गांव में एक युवक ने दूसरी बिरादरी की युवती से छह माह पूर्व लव मैरिज कर ली थी। इस बात से लकड़ी पक्ष नाराज था। रविवार रात युवक की मां, बहन अपने वकील के साथ गांव आई। मकान का ताला खोल सामान निकाल रही थी तो लड़की पक्ष के लोग जमा हो गए। युवक की मां, बहन के साथ वकील को भी पीटा गया। कुछ लोग जान से मारने की नियति से युवक की बहन का अपहरण कर ले गए थे। युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने गुरुवार को इनमें से एक और नामजद रामराज उर्फ राजू को कैमुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजू से पुलिस ने अपाचे बाइक भी बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।