Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYouth Protest in Pahalgam Burn Effigy of Pakistan Against Terrorism
पहलगाम में आतंकी घटना पर पाकिस्तान का पुतला फूंका
Shahjahnpur News - युवाओं ने पहलगाम में आतंकवादी घटना के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया। उन्होंने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'आतंकवाद का नाश हो' के नारे लगाते हुए सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:16 AM

युवाओं ने पहलगाम में आतंकी घटना पर आक्रोश जताते हुए मेन चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद का नाश हो के नारे लगाते हुए युवाओं ने सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। युवाओं की भीड़ रोडवेज परिसर में एकत्र हुई। नारेबाजी करते हुए युवा पुतला लेकर हाईवे मेन चौराहे पर आए और सड़क पर रखकर आग लगा दी। पुतला जलने के साथ जमकर नारेबाजी हुई। सरकार से आतंकवादियों और आतंकवाद का खात्मा करने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। सड़क के दोनों तरफ इस दौरान राहगीरों की भीड़ लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।