जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, पुलिस पहुंच गई घर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक में एक युवक ने मजाक में जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। मेटा कंपनी ने अलर्ट जारी किया और पुलिस ने उसे खोजकर सिंधौली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। युवक ने बताया...
शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक क्षेत्र में एक युवक ने जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट होते ही मंगलवार रात 2 बजकर 25 मिनट पर मेटा कंपनी ने अलर्ट जारी किया। सिंधौली पुलिस ने मिली लोकेशन के आधार पर युवक को खोजा और उसे ले जाकर सिंधौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां काउंसलिंग के बाद युवक ने बताया कि उसने दोस्तों के चक्कर में आकर मजाक मजाक में चूहे मार दवा पानी में मिला कर पीना और स्टेटस लगाया था। इस पर पुलिस ने युवक को उसकेे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही हिदायत दी कि अगर भविष्य में युवक ने दोबारा ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात 02.25 बजे आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सोशल मीडिया सेल द्वारा युवक की लोकेशन उपलब्ध कराई गई थी, जिसके सम्बन्ध में तत्काल कार्रवाई करते हुए सिंधौली के इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह द्वारा रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह को मय हमराही कॉस्टेबल कृष्ण कुमार व कॉस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार को मौके पर भेजा गया, पुलिस द्वारा अविलम्ब पहुंचकर इन्ट्राग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले को उसके घर पहुंचकर अविलम्ब सीएचसी सिंधौली ले जाया गया तथा उसकी काउंसलिंग कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।