नगरा गांव में कच्ची शराब पीने से युवक की मौत
शराब नगरा के नौजवान प्रमोद का काल बन गई। हरियाणा में नौकरी कर रहा प्रमोद चार दिन पहले ही घर लौटा था। नशे की लत में वह गांव में बिक रही कच्ची शराब का शिकार बन गया। प्रमोद की मौत के बाद उसके परिजनों और...
शराब नगरा के नौजवान प्रमोद का काल बन गई। हरियाणा में नौकरी कर रहा प्रमोद चार दिन पहले ही घर लौटा था। नशे की लत में वह गांव में बिक रही कच्ची शराब का शिकार बन गया। प्रमोद की मौत के बाद उसके परिजनों और गांव के लोगों ने कच्ची शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई है। मीरानपुर कटरा से करीब पांच किमी दूर नगरा बाबूपुर बुजुर्ग का प्रमोद चार भाई एक बहन हैं। बहन और दो बड़े भाई की शादी हो चुकी है। मां-पिता की मौत के बाद सबसे छोटे प्रमोद को शराब की लत लग गई। वह हरियाणा की किसी कंपनी में दिहाड़ी कर्मचारी था। कभी कभार घर आने वाला प्रमोद चार दिन पहले गांव लौटा। शुक्रवार को गांव में ही बिकने वाली कच्ची शराब को पीकर वह ऐसा टल्ली हुआ कि रात होते होते उसकी हालत बिगड़ गई। रात में ही घरवाले तिलहर ले गए, फिर शाहजहांपुर। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। नौजवान भाई की मौतसे भाइयों मनोज, धर्मेंद और अरविंद समेत बहन पूनम सदमे से बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि देहातों में देसी शराब खुलेआम बिक रही है। आसपास के गांव में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। शिकायतों के बाद कुछ दिन पकड़ धकड़ होती है और फिर ढर्रा जस का तस हो जाता है। बगैर एसओ चल रहा थाना शराब पकड़ने के लिए दबिश के दौरान दो सप्ताह पहले गांव कोठा गोहटिया में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।