Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYouth found dead with head crushed near brick field in Nigohi

टिकरी चौकी पास सड़क किनारे युवक की पड़ी मिली लाश

Shahjahnpur News - निगोही में एक युवक की लाश मिली, सिर कुचला हुआ था। उसे वाहन ने टक्कर मारी, पुलिस जांच कर रही है। युवक की उम्र लगभग 25-26 साल है।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 7 Aug 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

निगोही। टिकरी चौकी स्थित एक ब्रिक फिल्ड के पास सड़क पर मंगलवार सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिली। युवक का सिर कुचला हुआ था। हालात देख माना जा रहा है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी। वाहन का पहिया उसके सिर से गुजर गया। जिस कारण युवक की मौत हो गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे जब लोग घर से टहलने के लिए निकले तो उन लोगों ने युवक की लाश पड़ी देखी। सिर कुचला हुआ था। जिस कारण लोगों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। देखते ही देखते यह खबर आसपास गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने आसपास गांव में मीसिंग का भी पता लगाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। युवक की उम्र तकरीबन 25-26 साल है। उसने लाल चेकदार शर्ट, काली पैंट व सफेद जूते पहन रखे हैं। वहीं, दूसरी ओर सोमवार रात गिरगिचा फैक्ट्री के पास हुए हादसे में ग्रामीण घायल हो गया। बेहोशी हालत में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। उसका भी नाम-पता नहीं पता चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें