कैरियर बनाएं, लेकिन जड़ों-बुनियाद से कटना नहीं चहिए: वित्त मंत्री
शाहजहांपुर में आयोजित एक दिवसीय युवा उत्सव में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि तरक्की के साथ संस्कार होना चाहिए। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए नशे की समस्या पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम...
शाहजहांपुर। तरक्की करने के लिए सोचने की बात अच्छी है, तरक्की सोचनी भी चहिए। भौतिकवादी युग में हमारे संरक्षक भी यह चाहते हैं संस्कार चाहे न हो तरक्की हो, लेकिन यह सोच गलत है। मेरा मानना है कि तरक्की के साथ साथ संस्कार हो। उक्त विचार वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा अटल आडिटोरियम में आयोजित जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव में युवाओं को प्रेरित करते हुए कही। उन्होंने पंजाब राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि तरक्की तो वहां भी हुई है लेकिन वह राज्य नशा मे खो गया है। कैरियर बनाना अच्छी बात है लेकिन साथ साथ हमारा साधन क्या हो। आज हमारे प्रधानमंत्री रोल माडल बने हैं। पंच प्रण पर आज काम हो रहा है। कर्तव्यों के प्रति जो जागरूक होगे, वह निश्चित रुप से अच्छा नागरिक बनेगा। समाज के प्रति भी जिम्मेदारी है। गांधीजी ने कहा था कि आपकी मान्यता आपके विचार बन जाते हैं, आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं। आपके शब्द आपके कार्य बन जाते है। बुरा विचार मन में किसी वक्त आए उसी समय उसको कुचल देना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि हमेशा नीचे देखे तो कभी कुंठा नही होगी। जिंदगी का असली मकसद आत्मसंतुष्टि है और संतुष्टि सेवा से मिलती है। सांसद मिथिलेश कुमार ने भी युवा उत्सव के बारे में कहा कि इस इससे जनपद की प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।
डीएम ने कहा कि बहुत अच्छा प्रोग्राम किया। कजरी नृत्य वाकई में खूबसूरत रहा। पंच प्रण में सबसे मुख्य बिंदु है कि एकता को कैसे मजबूत करेगे। यह तभी संभव है, जब हम जुडेगे। युवाओं को अपना व्यक्तित्व अच्छा रखना चाहिए।सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने भी बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए खूब मेहनत करने की बात कही। नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा ने भी बच्चों की प्रतिभा देखकर कहा कि आप लोग खूब मेहनत करे, आपको भविष्य में सफलता मिलेगी। एसपी राजेश एस. ने कहा कि हम लोगो की इच्छाशक्ति होनी चाहिए, किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। अतिथियों व डीएम, एसपी, सीडीओ, बीएसए सहित अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर शिक्षको, बच्चों से संवाद भी स्थापित किया। संचालन जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार, डा.इंदू अजनबी ने किया। सांसद मिथिलेश कुमार, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह,एसपी राजेश एस., सीडीओ डा.अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डीडीओ पवन कुमार सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीआईओएस हरिवंश कुमार,बीएसए दिव्या गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।