आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे कदम, सरकार देगी बगैर ब्याज ऋण : अनुराग
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। युवा लोग पंजीकरण करा सकते हैं और योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा...
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जनपद में एक दिवसीय युवा उद्यमी की वर्कशॉप 18 जनवरी को विकास भवन में प्रस्तावित है। इसमें ज्यादा से ज्यादा से युवा लोग आए और योजना से जुड़ने को अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें अधिकारियों व प्रशिक्षकों द्वारा योजना की जानकारी दी जाएगी। वर्कशॉप में प़जीकरण को पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जमीन कागजात आदि लेकर आए। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है और सशक्त भारत निर्माण करना। सरकार द्वारा पांच लाख रुपए का ऋण रोजगार स्थापित करने के लिए बगैर ब्याज दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदक को आनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक करना अनिवार्य है। साथ ही साथ योजना की पात्रता पूर्ण करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग अलग ट्रेडों में आवेदन किया जा सकता है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।