12 डिग्री न्यूनतम तापमान में युवक की शाहजहांपुर में मौत
गांव-गांव मिठाई बेचने वाले युवक की मंगलवार रात मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से युवक की मौत का कारण बताया। मृतक युवक की मौत पर उसकी गर्भवती पत्नी सहित बच्चों और मां का रो-रो कर बुरा हाल बना है।...
गांव-गांव मिठाई बेचने वाले युवक की मंगलवार रात मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से युवक की मौत का कारण बताया। मृतक युवक की मौत पर उसकी गर्भवती पत्नी सहित बच्चों और मां का रो-रो कर बुरा हाल बना है। राजस्व टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मोहल्ला घेरचौबा निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार मिठाई की पपड़ी बनाकर गांव में फेरी लगाकर बेचता था। मंगलवार देर शाम वह कई गांव में साइकिल से पपड़ी बेचकर घर आया। उसकी पत्नी मीना ने बताया कि घर आने के बाद उसके सीने में तेज दर्द हुआ, जिस पर उसने बाजार से दवा ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
मीना ने बताया कि देर रात जब उसके पति धर्मेंद्र की हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह सीएचसी लेकर उसे पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र को ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। धर्मेंद्र की मौत पर उसकी वृद्ध मां मुल्लो, गर्भवती पत्नी मीना, 8 वर्षीय पुत्री निधि, 6 वर्षीय पुत्री अनामिका तथा चार वर्षीय पुत्र गोलू का हाल बेहाल बुरा है। धर्मेंद्र की मौत ठंड लगने से होने की सूचना पर एसडीएम मोइन उल इस्लाम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकुर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।