Youth Dies After Being Hit by Train While Crossing Closed Railway Gate ट्रेन की चपेट में आन से युवक की मौत , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYouth Dies After Being Hit by Train While Crossing Closed Railway Gate

ट्रेन की चपेट में आन से युवक की मौत

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में एक 22 वर्षीय युवक बृजेश बाइक पर हुलास नगरा रेलवे ट्रेक के बंद फाटक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आन से युवक की मौत

मीरानपुर कटरा। हुलास नगरा रेलवे ट्रेक के बंद फाटक को पार करते बाइक सवार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन पांच मिनट रुककर रवाना हुई। गांव भुड़िया निवासी 22 वर्षीय बृजेश दोपहर बाइक से कस्बे को आ रहा था। हुलास नगरा रेलवे ट्रेक के बंद हो चुके गेट से होकर बाइक समेत दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान अमृतसर से सहरसा जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस आ गयी। युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। युवक बुरी तरह घायल हो गया। बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन रुक गई। पांच मिनट रुक कर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई, घायल को सीएचसी भेजा गया। चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और जीआरपी पहुंची। मृतक के विरूद्ध जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कराया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।