इमली मोहल्ले में युवक को लाठी-डंडों से पीटा, मौत
Shahjahnpur News - इमली मोहल्ले में शनिवार रात एक युवक को कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीट...
इमली मोहल्ले में शनिवार रात एक युवक को कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीट दिया। परिवार वालों ने मारपीट में युवक को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया। वहां देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्र के इमली मोहल्ला निवासी रफीक के बेटे सलीम उर्फ शब्बू की उम्र तकरीबन 35 साल थी। वह मजदूरी का परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार रात अपनी बहर के घर से वापस घर जा रहा था। रास्ते में मोहल्ला दिलाजाक निवासी राजा नाम के युवक ने उसे रोका। गालियां देने लगा। शब्बू घर चला गया। इसके बाद राजा ने घर में घुसकी लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद परिवार के लोग मारपीट में घायल शब्बू को लेकर सीएचसी पहुंचे। डाक्टरों ने उसका उपचार किया और गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान शब्बू की मौत हो गई। शब्बू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। भाई-बहनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घायल की मौत हो जाने पर धारा 304 में तरमीम कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
बीस दिन के बेटे का नाम भी नहीं रख पाया शब्बू
= मारपीट में घायल शब्बू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से लड़ाई नहीं होती थी। वह सिर्फ अपने काम से मतलब रखता था। अभी एक साल पहले ही शब्बू की शादी निगोही की फराह से हुई थी। बीस दिन पहले ही बेटे का जन्म हुआ था। शब्बू अभी उसका नाम भी नहीं रख पाया था। भाई तौहीद व फहीम बेसुध हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।