Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYoung Woman Found After Elopement with Boyfriend in Banda

प्रेमी संग गई युवती बरामद, मेडिकल परीक्षण को भेजा

Shahjahnpur News - बंडा में चार दिन पहले अपने प्रेमी के साथ गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। युवती का प्रेम प्रसंग जिला लखीमपुर के एक युवक से चल रहा था। 18 दिसंबर को युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 22 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

बंडा। चार दिन पहले प्रेमी के साथ गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। बता दें कि एक गांव की युवती का जिला लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव के युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक की रिश्तेदारी युवती के गांव में थी। जिससे युवक का आना जाना लगा रहता था। 18 दिसंबर को युवक अपनी रिश्तेदारी में युवती के गांव आया था। उसी दिन वह युवती को बहला फैसला कर कहीं ले गया था। युवती के परिवार वालों ने युवती की इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को सूचना दी। आज युवती अपने प्रेमी के साथ कस्बा बंडा आई थी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि युवती को कस्बा बंडा में ही बरामद कर लिया है। आगे कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें