दो माह बाद एक ही परिवार के सात लोगों पर मुकदमा
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक युवती ने दो महीने बाद अपने पड़ोसी परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया कि मझिला खान ने उसके घर में घुसकर अश्लील हरकतें कीं और जातिसूचक गालियां दीं। घटना के समय...

शाहजहांपुर। मिर्जापुर की एक युवती ने एसपी के आदेश पर घटना के दो माह बाद एक परिवार के सात लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने तथा मारपीट कर जातिसूचक गालियां देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि सात मार्च की शाम को वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी मझिला खान उसके घर में घुस आया और उसे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। उसके शोर मचाने पर पड़ोस में गईं उसकी मां आ गईं। मां के डांटने पर मझिला खान ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि आज तो बच गई अबकी नहीं छोडूंगा।
उधर जब पीड़िता की मां मझिला खान के घर शिकायत करने गई तो मझिला के परिवार के ग़टूरी, शाकिर, जग्गू, अमन, नन्हकू, आसिफ ने भी उसे जातिसूचक गालियां देते हुए कहा ज्यादा शोर मचाएगी तो मारपीट कर गांव से निकाल देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।