शाहजहांपुर : पुलिस के लिए परेशानी बन गया हाईवे पर लेटा युवक, हटाने में छूट गए पसीने
कई दिनों से खाना न मिलने की बात कहते हुए एक युवक रविवार दोपहर हाईवे पर लेट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बमुश्किल हाईवे से हटाया और खाना खिलाया। रविवार दोपहर पावर हाउस के सामने हाईवे पर...
कई दिनों से खाना न मिलने की बात कहते हुए एक युवक रविवार दोपहर हाईवे पर लेट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बमुश्किल हाईवे से हटाया और खाना खिलाया। रविवार दोपहर पावर हाउस के सामने हाईवे पर चौहटियां मोहल्ले का गुड्डू अचानक हाईवे के बीचो बीच लेट गया। उधर से निकले लोगों ने युवक को हाईवे पर पड़ा देख एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। एसआई कुलदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा युवक सही सलामत है और हाईवे पर लेटा है।
एसआई कुलदीप ने युवक को हट जाने को कहा, लेकिन गुड्डू ने बताया कि वह 2 दिनों से भूखा है और उसे खाना नहीं मिला है। एसआई कुलदीप ने बमुश्किल समझाकर गुड्डू को हाईवे से हटवाया और उसे खाना खिलाया। एसआई कुलदीप ने बताया कि गुड्डू कुछ मानसिक रूप से परेशान था, जिस कारण वह हाईवे पर लेट गया था। मोहल्ले से जानकारी की गई तो खाना न मिलने की बात उसके द्वारा झूठ कहीं जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।