Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYogi Adityanath Inspects Ganga Expressway Project Progress in Jalalabad

गंगा एक्सप्रेसवे का 85 फीसदी काम पूरा, 2 नवंबर तक फर्राटा भरेंगे वाहन

Shahjahnpur News - फैक्ट फाइल-2019 में प्रयागराज कुंभ में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का निर्णय लिया-2020 में कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई को आगे बढ

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेसवे का 85 फीसदी काम पूरा, 2 नवंबर तक फर्राटा भरेंगे वाहन

जलालाबाद के पीरू गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 594 किलोमीटर लंबे, सिक्स लेन भविष्य में आठ लेन के लिए तैयार गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। अब तक 85 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। परियोजना के लिए 18,000 एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई है, जिसकी लागत 36,230 करोड़ रही। यूपीडा द्वारा परियोजना में निवेश कर निर्माण कार्य कराया गया है। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के रूप में उभरते गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण चार पैकेजों में किया जा रहा है और इसका कार्य नवंबर 2025 तक कर लिया जाएगा। एयर एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा को भी होगा हवाई पटटी का उपयोग

-मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी तैयार की गई है, जिसका उपयोग आपातकालीन स्थितियों में एयरोप्लेन की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त पट्टी का उपयोग एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवा के लिए भी किया जा सकता है।

शिलान्यास यहां तो लोकापर्ण भी यहीं होगा, इशारे में बता गए सीएम

-18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन मुख्यमंत्री ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे के निरीक्षण के दौरान इशारे में यह बता गए कि जब शिलान्यास यहां हुआ था तो लोकापर्ण भी यहीं होगा।

औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे

-मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद, आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, साथ ही एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत मेरठ से हरिद्वार, काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर एवं सोनभद्र तक भी कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।

उन्होंने घोषणा की कि 2 मई को गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का ऐतिहासिक लैंडिंग शो आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील जलालाबाद के पीरु के पास गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने 3.50 किमी लंबी नवनिर्मित हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया, जहां भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का पहला पूर्वाभ्यास जल्द ही होने जा रहा है। सीएम ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना प्रगति समीक्षा की। उन्होंने यूपीडा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए।

सीएम ने शाहजहांपुर को एक दर्जन से अधिक कार्यों की दी सौगात: खन्ना

-वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 8 वर्षों की सेवा से लोगों की सोच बदली है। प्रदेश में विकास का पहिया घूमा है। अन्य प्रांतों में भी लोगों की मांग है कि योगी जैसी सरकार हो। मुख्यमंत्री द्वारा शाहजहांपुर को एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी जा चुकी है। उन्होंने 2 मई को पुनः मुख्यमंत्री का एयर शो कार्यक्रम में अभिनंदन किया।

गंगा एक्सप्रेस-वे की 30 वर्ष की गारंटी: मुख्य सचिव

-मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज तक बना है। 2 नवंबर 2025 को कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। 36,230 करोड़ की लागत से बने एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था द्वारा 30 वर्ष गारंटी होगी।

इनकी रही मौजूदगी

-सांसद अरुण कुमार सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, विधायक डा. वीर विक्रम सिंह, विधायक अरविंद सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी रेंज बरेली डा. राकेश सिंह, एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर एसके गोयल, अदाणी समूह के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें