मारपीट में घायल की मौत, अस्पताल के सामने लगाया जाम
मारपीट में घायल मीरानपुर कटरा के युवक की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने अस्पताल गेट के सामने सड़क पर जाम लगा...
मारपीट में घायल मीरानपुर कटरा के युवक की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने अस्पताल गेट के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब मृतक के परिजनों ने जाम खोला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा हवेली गांव निवासी वीरसहाय उर्फ बादशाह का गांव के ही सर्वेश से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व दोबारा कहासुनी हुई। वीरसहाय के साथ मारपीट की गई। मारपीट में उसकी गर्दन की हडडी टूट गई थी। परिवार वाले आनन-फानन में मारपीट में घायल वीरसहाय को बरेली के निजी अस्पताल ले गए। दो दिन पूर्व शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान वीरसहाय की मौत हो गई। शव को देख परिजन बिलख पड़े। अस्पताल में हंगामा कर दिया। थोड़ी देर बाद कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल गेट के सामने रोड पर बैठ गए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौक कोतवाली पुलिस ने सभी को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। परिवार वालों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर से फोन पर बात की, फिर फोन पर ही पीड़ित की बात कराई। तब परिवार वालों ने जाम खोला। साथ ही इंस्पेक्टर चौक ने किसी की तबियत न बिगड़े। इसको लेकर पानी भी पिलवाया। वहीं, कटरा पुलिस ने मृतक की पत्नी सोमवती की तहरीर पर सर्वेश उर्फ भालू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मृतक की तीन बेटियां हैं, जो गुमसुम हो गई हैं।
जाम की वजह से पब्लिक हुई परेशान
मेडिकल कालेज रोड से सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। मंगलवार को जाम की वजह से लोग फंसे रहे। पसीने में तर बतर हो गए। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही अस्पताल आए लोगों को भी जाम की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।