Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsWoman Files Case Against Husband and In-laws for Assault in Tilhar
महिला ने पति और ससुरालियों पर पीटने का आरोप लगाया
Shahjahnpur News - तिलहर में एक महिला ने अपने पति ऋषिदेव और सास-ससुर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि वह दवा लेने के लिए गई थी और लौटने पर उसे गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा, जिसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 25 Dec 2024 01:19 AM
तिलहर। महिला ने पति एवं सास ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया। लखनऊ के वजीर चौक की सीमा कुमारी ने बताया कि उनकी शादी तिलहर के घेरचौबा मोहल्ला निवासी ऋषिदेव के साथ हुई थी। उसने बताया कि 21 दिसंबर को वह शाहजहांपुर दवा लेने के लिए गई थी। देर हो जाने के कारण वह शाजापुर में अपनी बहन के यहां रुक गई थी। आरोप है कि 22 दिसंबर को वह जब अपनी ससुराल वापस आई तो उसके पति ऋषि देव, सास लक्ष्मी एवं ससुर रामपाल ने उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि महिला की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।