ट्रेन से कटकर महिला की मौत, शिनाख्त नहीं
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर एक महिला की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई जब महिला बंद फाटक से ट्रेन के सामने आ गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई, लेकिन मृतका की पहचान...

मीरानपुर कटरा, संवाददाता। रेलवे स्टेशन फाटक पर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है।रविवार शाम करीब सवा सात बजे रेलवे स्टेशन फाटक से डाउन लाइन पर लखनऊ जा रही 4618 सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी। अचानक एक युवा महिला बंद रेलवे फाटक से निकलकर ट्रेन के सामने आ गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है कि महिला सुपर फास्ट ट्रेन को आते नहीं देख सकी और उसकी चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में महिला का शव टुकड़े होकर पटरी के दोनों तरफ बिखर गया। ट्रेन गुजरने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया तो भीड़ लग गई। सूचना पाकर जीआरपी भी आ गयी। शव को ट्रेक से हटाकर कब्जे में ले लिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अनुमान है कि महिला या तो आसपास किसी गांव की है, जो घर लौट रही थी। मृतका कस्बे की भी हो सकती है जो रेलवे स्टेशन स्थित मौनी बाबा मढ़ी मंदिर पर श्रीराम नवमी को सांयकाल पूजा अर्चना करने जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।