तगादा करने पर मां बेटी के कपड़े फाड़े, रिपोर्ट दर्ज
Shahjahnpur News - खुटार में एक महिला ने रामप्रसाद राठौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने 23 नवम्बर को 1,20,000 रुपये की वसूली के दौरान राठौर द्वारा गाली-गलौज और मारपीट का सामना किया। जब महिला ने अपने घर में...
खुटार। खुटार के एक मोहल्ला निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 23 नवम्बर को 11 बजे नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी रामप्रसाद राठौर से अपने एक लाख 20 बीस हजार रुपये का तगादा किया। इससे रामप्रसाद राठौर बौखला गया और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर लात घूसों से मारने लगा। किसी तरह बचाकर महिला अपने घर में घुस गई तो आरोपी ने घर में घुसकर महिला को गिरा लिया। महिला से छेड़छाड़ करने लगा और उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर शराबा सुनकर उसकी पुत्री उसे बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की और उसके भी कपड़े फाड़ दिए। आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।