Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsWater Supply Pipeline Work Causes Road Disruption in Tilhar Traders Warn of Protest

ठेकेदार ने खोद दी सड़कें, लोगों को निकलने में हो रही परेशानी

Shahjahnpur News - तिलहर में पानी सप्लाई पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। व्यापार मंडल ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जल निगम की लापरवाही के कारण छात्राओं को स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 16 Dec 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर। पानी सप्लाई पाइप डालने के लिए खोदी गई। सड़कों को ठीक नहीं करने से लोगों को परेशानी हो रही है। नगर की कई गलियों में निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया है। व्यापार मण्डल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। जल निगम के द्वारा नगर में वॉटर सप्लाई के लिए नई पाइपलाइन प्रत्येक सड़क पर डाली जा रही है। जल निगम के जेई एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं किया गया है। जिस कारण सड़कों से निकलने में लोगों के लिए परेशानी हो रही है। बता दें कुछ दिन पहले डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान टूटी सड़कें मिलने पर जल निगम के एक्स‌ईएन से नाराजगी जतायी थी लेकिन इसके बाद भी सड़कों को ठीक नहीं किया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि ने बताया कि नियम के अनुसार जिस सड़क पर वॉटर सप्लाई पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। उसके बाद उस सड़क को ठीक करने के बाद ही दूसरी जगह पर काम लगाया जाएगा। इसके बावजूद ठेकेदार अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं और पूरे नगर की सड़कों को एक साथ ही खोद कर डाल दिया है। सरला देवी बालिका इंटर कॉलेज को जाने वाली सड़क पूरी तरह से खो दी गई है जहां से छात्राओं को निकलना मुश्किल हो रहा है। उधर, ईओ कल्पना शर्मा ने बताया कि कई बार जेई रोहित कुमार को सड़कें ठीक करने के लिए नोटिस भी दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी सड़कें ठीक नहीं होने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों को ठीक कराने का कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें