Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरVoter Registration Campaign in Shahjahanpur Download Voter Helpline App Now

मतदाता बनने को वोटर हेल्पलाइन एप करे डाउनलोड

शाहजहांपुर में 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता बन सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें और फार्म 6 भरकर आवेदन करें। बीएलओ से संपर्क कर भी वोट बनवा सकते हैं। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 Nov 2024 02:40 AM
share Share

शाहजहांपुर, संवाददाता। अगर आप भी 18 साल आयु पूर्ण कर चुके और भारत के जागरुक मतदाता बनना चाहते तो आज ही आप अपने मोबाइल फोन पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें। एप डाउनलोड करने के बाद आपको फार्म 6 भरकर आप अपना वोट बनाने को आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप बीएलओ से संपर्क कर वोट बनवा सकते है। फार्म भरकर बीएलओ, एसडीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी आवेदन जमा कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए पोलिंग बूथ पर विशेष तिथियां के तहत बीएलओ को बैठकर वोट बनाने को लगाया गया है। बता दें कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष तिथि में 23 व 24 नवम्बर को पोलिंग बूथ पर बीएलओ बैठकर वोट बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें