निगोही में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाया
निगोही में मां दुर्गा मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जातियों के भेद को दूर कर हिन्दू समाज को एकजुट करने के प्रयास पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में कई प्रमुख सदस्य...
निगोही में मां दुर्गा मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वयंसेवकों ने सबसे पहले भारत माता संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र के समक्ष दीप जलाया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। विश्व हिंदू परिषद के शाहजीपुर विभाग के संगठन मंत्री प्रिंस ने कहा कि जातियों के भेद को दूर कर हिन्दू समाज को एकजुट होना होगा, इसके लिए परिषद व्यापक रूप से अभियान चलाकर समाज को समझाने का प्रयास किया जाएगा। उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि संगठन समाज की ढाल बनकर काम करेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र गुप्ता, राजकुमार, शिवहरी सक्सेना, सर्वेश त्रिपाठी, छत्रपाल शर्मा, श्यामू दुबे, दीपक शुक्ला, बृजपाल, सुनील कुमार शर्मा, अनुज यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।